Bloggers unite

"Everybody is a genius. But if you judge a fish by its ability to climb a tree, it will live its whole life believing that it is stupid." – Albert Einstein


मनमोहन सिंह और अन्ना हज़ारे


अन्ना समर्थक

आज के भारत में जब ईमानदारी के प्रतिरूपों की चर्चा होती है तो मनमोहन सिंह और अन्ना हज़ारे का नाम सहज ही ज़ुबान पर आता है.

इसके बावजूद कि हाल के दिनों में मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोपों में उँगलियाँ उठी हैं और कांग्रेस के एक प्रवक्ता अन्ना हज़ारे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

15 अगस्त को ये दोनों हस्तियाँ अलग-अलग समय और मंचों पर भारत के लोगों से रूबरू थीं. लाल किले की प्राचीर से मूसलाधार बारिश के बीच मनमोहन सिंह कई घोटालों की शिकार अपनी सरकार का बचाव कर रहे थे तो शाम को राजघाट की हरी दूब पर चादर बिछा कर अपने प्रशंसकों से घिरे आँखें मूँदे अन्ना हज़ारे गहन चिंतन की मुद्रा में बैठे थे.

यह जानने के लिए किसी मशक्कत की ज़रूरत नहीं थी कि इनमें से कौन भारत की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में सफल हो पा रहा था.

Read MORE



Leave a comment