Bloggers unite

"Everybody is a genius. But if you judge a fish by its ability to climb a tree, it will live its whole life believing that it is stupid." – Albert Einstein


‘लाहौर में हमला होते ही भाग खड़े हुए थे सुरक्षाकर्मी’



लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बचे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा है कि पाकिस्तान ने उन्हें वादे के मुताबिक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
ब्राड ने बुधवार को मानचेस्टर में कहा, ‘वहां सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं थी। गोलीबारी शुरू होते ही हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। मुझे इस बात का गुस्सा है कि हमसे उच्चस्तरीय सुरक्षा का वादा किया गया था लेकिन संकट की घड़ी में वह गायब थी। मुझे पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बहुत गुस्सा आ रहा है।’ उल्लेखनीय है कि करीब दर्जनभर आतंकवादियों ने गत मंगलवार को श्रीलंकाई टीम को ले जा रही बस और उसके पीछे चल रही मैच अधिकारियों की वैन को गद्दाफी स्टेडियम के बाहर निशाना बनाया। इस हमले में मैच अधिकारियों को ले जा रही बस के ड्राइवर सहित सात लोग मारे गए थे और छह श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए थे।पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ब्राड ने कहा, ‘जब आईसीसी ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था तभी अपनी सुरक्षा को लेकर मेरी चिंता बढ़ गई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुझे आश्वासन दिया था कि हमें राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’




Leave a comment